बिहार ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी शेयर बाज़ार पटना भागलपुर कटिहार पूर्णिया बेगुसराय लाइफस्टाइल मनोरंजन अन्य जिला

Bihar News: सांसद उपेंद्र कुशवाहा को मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, सिवान से हुई गिरफ्तारी

Published on: जून 21, 2025
upendra-kushwaha-death-threat-accused-arrested-siwan

Bihar News: सिवान से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सांसद उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी देने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी पहले कुशवाहा की पार्टी का सदस्य रह चुका है।

पुलिस ने इस कार्रवाई को गुप्त सूचना के आधार पर अंजाम दिया और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी कुछ समय से निजी रंजिश के चलते नाराज चल रहा था और उसने मोबाइल फोन से धमकी दी थी।

उपेंद्र कुशवाहा, जो कि बिहार की राजनीति में एक अहम चेहरा हैं, को मिली यह धमकी सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है। कुशवाहा ने पहले ही इस मामले की जानकारी पुलिस प्रशासन और गृह विभाग को दी थी, जिसके बाद कार्रवाई शुरू हुई।

फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं इस धमकी के पीछे कोई बड़ा राजनीतिक या व्यक्तिगत षड्यंत्र तो नहीं है।

Read also: शिवहर में प्रशांत किशोर का डबल इंजन सरकार पर हमला,”बच्चों के तन पर कपड़ा नहीं, पैरों में चप्पल नहीं”

Kajal Kumari

काजल कुमारी एक skilled content writer हैं, जिन्हें news और media content लिखने का 5+ years का experience है। उन्होंने कई top media brands के साथ काम किया है और अभी BiharBuzz से जुड़ी हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now