बिहार ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी शेयर बाज़ार पटना भागलपुर कटिहार पूर्णिया बेगुसराय लाइफस्टाइल मनोरंजन अन्य जिला

Banka News: बांका के चपरी गांव में गंदगी और जलजमाव से त्रस्त ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

Published on: जुलाई 1, 2025
waterlogging in Chapri village of Banka

Banka News: बांका जिले के अमरपुर प्रखंड अंतर्गत भीखनपुर पंचायत के चपरी गांव के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। मुख्य सड़क के किनारे और अब बाइपास रोड के करीब स्थित यह गांव विकास की उम्मीदों के बावजूद गंदगी और जलजमाव की समस्या से जूझ रहा है।

गांव की गलियों में एक भी नाला नहीं है, जिससे घरों का गंदा पानी सड़कों पर ही बहता है। बारिश के मौसम में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। लोगों को बदबू और कीचड़ के बीच से होकर गुजरना पड़ता है। इससे नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

वार्ड संख्या दो के ग्रामीणों का कहना है कि पांच साल पहले गली की सड़क बनी थी, और साथ में नाले का भी निर्माण हुआ था। लेकिन मुख्य नाले का निर्माण अधूरा रहने के कारण गली के नाले को उससे जोड़ा नहीं जा सका। अब गलियों के सारे नाले बंद हो चुके हैं और पानी सड़कों पर बहता है।

यही हाल ठाकुरबाड़ी मार्ग का भी है, जहां जल निकासी के लिए बनाई गई डांड की खुदाई वर्षों से नहीं हुई है। नतीजतन वहां भी जलजमाव बना हुआ है। स्थानीय निवासी बताते हैं कि पंचायत प्रतिनिधि इसी रास्ते से रोज गुजरते हैं, फिर भी किसी का ध्यान इस समस्या की ओर नहीं है।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो वे आगे और बड़ा आंदोलन करेंगे। उनका कहना है कि प्रशासन को गांव की इस गंभीर समस्या पर तत्काल संज्ञान लेना चाहिए।

Read Also: Bihar News: बिहार के छह एयरपोर्ट को मिलेगा नया रूप, दिल्ली में हुआ ऐतिहासिक समझौता

Kajal Kumari

काजल कुमारी एक skilled content writer हैं, जिन्हें news और media content लिखने का 5+ years का experience है। उन्होंने कई top media brands के साथ काम किया है और अभी BiharBuzz से जुड़ी हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now