Bihar Politics: मोदी के जेल-बेल बयान पर ललन सिंह का पलटवार, लालू परिवार को भी घेरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया ‘जेल-बेल’ बयान ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है और इसी पर जदयू नेता व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने करारा तंज कसते हुए पलटवार किया है।

Aug 23, 2025 - 15:54
Aug 23, 2025 - 19:30
 2
Bihar Politics: मोदी के जेल-बेल बयान पर ललन सिंह का पलटवार, लालू परिवार को भी घेरा

बिहार की सियासत में एक बार फिर बयानबाज़ी का दौर तेज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया ‘जेल-बेल’ बयान ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है और इसी पर जदयू नेता व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने करारा तंज कसते हुए पलटवार किया है। ललन सिंह ने कहा कि विपक्ष के बौखलाने की बात करना खुद में हास्यास्पद है क्योंकि असलियत यह है कि विपक्ष लगातार जनता के मुद्दे उठा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह बयान सिर्फ ध्यान भटकाने की कोशिश है।

ललन सिंह ने आगे तंज कसते हुए कहा कि अगर विपक्ष के सवालों से सरकार बौखला रही है तो यह स्वाभाविक है, लेकिन जनता सब देख रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार असल मुद्दों से भाग रही है और बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी विषयों पर जवाब देने से बच रही है। उनके अनुसार, इस तरह के बयान केवल माहौल को भटकाने का काम करते हैं।

यही नहीं, ललन सिंह ने इस मौके पर लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर भी कटाक्ष करने से परहेज नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जिस जेल-बेल का जिक्र करते हैं, उसमें लालू परिवार का नाम बार-बार सामने आना स्वाभाविक है क्योंकि उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। इस टिप्पणी से साफ जाहिर होता है कि जदयू, भाजपा और राजद के बीच जुबानी जंग और तेज हो सकती है।

राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि ललन सिंह के इस बयान ने माहौल को और गरमा दिया है। एक ओर उन्होंने प्रधानमंत्री को निशाने पर लिया, तो दूसरी ओर राजद को भी लपेट लिया। इससे यह स्पष्ट है कि बिहार की राजनीति में अब हर बयान चुनावी रणनीति का हिस्सा है।

लोगों का मानना है कि आने वाले दिनों में ऐसे बयानों की बौछार और बढ़ेगी क्योंकि सभी दल जनता को साधने और विरोधियों को घेरने की कोशिश में लगे हैं। मोदी के बयान पर ललन सिंह की प्रतिक्रिया ने दिखा दिया है कि बिहार की सियासी जंग अब केवल नीतियों और योजनाओं तक सीमित नहीं रहने वाली, बल्कि तीखी बयानबाज़ी से भी भरी होगी।