लालू यादव पर PK का फिर वार, बोले - 30 साल से राजा और अब 9वीं पास बेटे को बनाना चाहते हैं उत्तराधिकारी

जन सुराज यात्रा के दौरान गोपालगंज पहुंचे प्रशांत किशोर (PK) ने एक बार फिर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला।

Aug 14, 2025 - 16:20
Aug 14, 2025 - 23:08
 4
लालू यादव पर PK का फिर वार, बोले -  30 साल से राजा और अब 9वीं पास बेटे को बनाना चाहते हैं उत्तराधिकारी

जन सुराज यात्रा के दौरान गोपालगंज पहुंचे प्रशांत किशोर (PK) ने एक बार फिर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला।

उन्होंने कहा कि बच्चों की चिंता और देखभाल कैसे की जाती है, यह कोई लालू यादव से सीखे। PK ने तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव पिछले 30 साल से बिहार के ‘राजा’ बने हुए हैं और अब वे अपने उस बेटे को भी ‘राजा’ बनाना चाहते हैं, जिसने 9वीं कक्षा भी पास नहीं की है।

उन्होंने सवाल उठाया कि क्या किसी राज्य का नेतृत्व योग्यता और क्षमता के आधार पर होना चाहिए या सिर्फ परिवारवाद के सहारे? प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि बिहार की जनता को अब यह तय करना होगा कि वह आगे भी ऐसे ही राजनीति को स्वीकार करेगी या बदलाव चाहती है।

उन्होंने दावा किया कि परिवारवाद की राजनीति ने बिहार के विकास को पीछे धकेला है और युवा पीढ़ी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

PK ने लालू यादव के राजनीतिक सफर पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि तीन दशक तक सत्ता में रहने के बावजूद बिहार में शिक्षा, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं की स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ।

उनके बयान के बाद राजनीतिक हलकों में फिर से हलचल तेज हो गई है, क्योंकि यह हमला सीधे तौर पर राज्य की सबसे प्रभावशाली राजनीतिक हस्तियों में से एक पर किया गया है।