Barh Hospital: बाढ़ अस्पताल की नई बिल्डिंग में ओपीडी और इमरजेंसी सेवा शुरू, 100 बेड की आधुनिक सुविधा
बिहार के बाढ़ अस्पताल की नई बिल्डिंग में ओपीडी व इमरजेंसी सेवाएं शुरू, 100 बेड की सुविधा से 7 प्रखंडों के मरीजों को मिलेगा आधुनिक इलाज।

Barh Hospital: बिहार के पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल में स्वास्थ्य सुविधाओं को नया आयाम देते हुए बाढ़ अस्पताल की नई बिल्डिंग में ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) और इमरजेंसी सेवाओं की शुरुआत कर दी गई है। 100 बेड क्षमता वाले इस अस्पताल के चालू हो जाने से न केवल बाढ़ शहर बल्कि आसपास के 7 प्रखंडों के लोगों को भी बेहतर और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।
नई बिल्डिंग का निर्माण आधुनिक चिकित्सा मानकों के अनुसार किया गया है, जिसमें एयर-कूल्ड वार्ड, मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, डिजिटल एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड मशीन और आधुनिक प्रयोगशाला जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इससे मरीजों को इलाज के लिए पटना या बड़े शहरों की ओर जाने की जरूरत कम होगी।
अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों मरीज इलाज के लिए आते हैं, लेकिन पहले इमरजेंसी और इनडोर सुविधा सीमित थी। नई बिल्डिंग में 24x7 इमरजेंसी वार्ड, मेडिसिन, सर्जरी, गायनी, पीडियाट्रिक्स, ऑर्थोपेडिक्स सहित कई स्पेशलिटी विभाग शुरू किए गए हैं। साथ ही, ब्लड बैंक और एंबुलेंस सेवा को भी सशक्त किया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह अस्पताल वर्षों से अपग्रेड होने का इंतजार कर रहा था। नई बिल्डिंग के उद्घाटन के बाद अब यहां न केवल ग्रामीण इलाकों के मरीजों को समय पर इलाज मिलेगा बल्कि गंभीर मामलों में तुरंत जीवनरक्षक सुविधा भी उपलब्ध होगी।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आने वाले समय में अस्पताल में डायलिसिस यूनिट और सीटी स्कैन मशीन भी लगाई जाएगी, ताकि मरीजों को और बेहतर सुविधा दी जा सके।
नई सुविधा के कारण बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला, फतुहा, बेलछी, मोकामा, गड़हारा, पंडारक और बाढ़ प्रखंड के लाखों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।