Bihar News: मुजफ्फरपुर में पत्नी का अनोखा ड्रामा, इंस्टाग्राम रील्स बनाने से रोकने पर पति के खिलाफ थाने पहुंची
बिहार के मुजफ्फरपुर में पत्नी इंस्टाग्राम रील्स बनाने से रोकने पर पति के खिलाफ थाने पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर घर भेजा। मामला काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र का।

बिहार/डेस्क: सोशल मीडिया का क्रेज अब घरेलू विवाद की बड़ी वजह बनता जा रहा है। ताज़ा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है, जहां एक पत्नी इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने से रोकने पर अपने पति के खिलाफ शिकायत लेकर सीधे थाने पहुंच गई। यह अजीबोगरीब घटना रविवार को काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में हुई।
बताया जा रहा है कि महिला की शादी महज दो साल पहले हुई थी। उसका पति एक साइबर कैफे चलाता है। शुरुआती दिनों में सबकुछ सामान्य था, लेकिन धीरे-धीरे पत्नी की दिलचस्पी सोशल मीडिया पर बढ़ गई। खासकर इंस्टाग्राम रील्स बनाने का उसे ऐसा शौक हुआ कि दिन-रात डांस, गाने और लिप-सिंक वीडियो बनाने में समय बिताने लगी।
पति को यह सब बिल्कुल पसंद नहीं था। उसने कई बार पत्नी को समझाया कि ज्यादा वीडियो बनाना और सोशल मीडिया पर पोस्ट करना सही नहीं है, लेकिन पत्नी अपनी जिद पर अड़ी रही। इतना ही नहीं, उसने अपने पति को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक तक कर दिया, ताकि वह उसके वीडियो न देख सके।
हालांकि, एक दिन पति को किसी दोस्त के जरिए पत्नी की रील्स की जानकारी मिल गई। इससे घर में विवाद बढ़ गया। गुस्से में पति ने पत्नी के फोन से उसके सारे वीडियो डिलीट कर दिए। इसी बात को लेकर रविवार को दोनों में जमकर झगड़ा हुआ और पत्नी नाराज़ होकर थाने पहुंच गई।
थाने पर घंटों ड्रामा चला। पति-पत्नी एक-दूसरे पर इल्जाम लगाते रहे। पत्नी का कहना था कि उसके शौक में रुकावट डाली जा रही है, जबकि पति का आरोप था कि पत्नी का रील्स बनाने का शौक घर-परिवार पर असर डाल रहा है।
हालात बिगड़ते देख पुलिस को दखल देना पड़ा। काजी मोहम्मदपुर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को काफी देर तक समझाया-बुझाया। अंततः पति-पत्नी को समझौते के बाद घर भेज दिया गया।
यह मामला एक बार फिर इस ओर इशारा करता है कि सोशल मीडिया की लत किस हद तक घरेलू कलह का कारण बन रही है। परिवार और रिश्तों पर इसका नकारात्मक असर अब छोटे शहरों और गांवों तक में देखने को मिल रहा है।