Banka News: धोरैया में चोरी हुई ट्रैक्टर को पुलिस ने अमदाहा गांव से बरामद किया, दबिश से चोर भागे

धोरैया में चोरी हुआ ट्रैक्टर पुलिस ने रजौन थाना क्षेत्र के अमदाहा गांव से बरामद कर लिया। पुलिसिया दबिश के कारण चोर मौके से फरार हो गए। जल्द गिरोह तक पहुंचने का दावा।

Aug 26, 2025 - 12:39
Aug 26, 2025 - 22:14
 3
Banka News: धोरैया में चोरी हुई ट्रैक्टर को पुलिस ने अमदाहा गांव से बरामद किया, दबिश से चोर भागे

Banka News: धोरैया थाना क्षेत्र में हुई ट्रैक्टर चोरी की घटना का खुलासा पुलिस ने महज दो दिनों में कर दिया। शनिवार की देर रात चांदनी चौक धोरैया से चोरी हुआ ट्रैक्टर सोमवार को पुलिस ने रजौन थाना क्षेत्र के अमदाहा गांव के पास से बरामद कर लिया। पुलिसिया दबिश के कारण चोर ट्रैक्टर को छोड़कर मौके से फरार हो गए।

मामले में चांदनी चौक निवासी ट्रैक्टर मालिक मनोज भगत ने रविवार को धोरैया थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आवेदन मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई शुरू की गई। लगातार छापेमारी और संभावित ठिकानों पर दबिश के बाद आखिरकार ट्रैक्टर को अमदाहा गांव के समीप से बरामद कर लिया गया।

थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि बरामद ट्रैक्टर को धोरैया थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस अब इस चोरी की घटना के पीछे सक्रिय गिरोह की पहचान और गिरफ्तारी के लिए गहन अनुसंधान कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि बहुत जल्द ही इस मामले में शामिल चोर गिरोह के सदस्य कानून के शिकंजे में होंगे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की त्वरित कार्रवाई से आम जनता का पुलिस पर भरोसा और मजबूत हुआ है। ग्रामीणों ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि यदि इसी तरह सक्रियता दिखाई जाती रही, तो इलाके में चोरी-चकारी की घटनाओं पर लगाम लग सकेगी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इलाके में पिछले कुछ महीनों से छोटे-मोटे वाहनों और ट्रैक्टर की चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। ऐसे में यह बरामदगी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। अब देखना होगा कि पुलिस कब तक चोर गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर पाती है।