Kanwar Yatra: एक महीने में कांवरिया पथ से गुजरे पचास लाख से अधिक श्रद्धालु, गूंजा बोल बम

सावन महीने में बाबा भोलेनाथ की आस्था का सैलाब इस बार कुछ अलग ही अंदाज में देखने को मिला। पूरे महीने कांवरिया पथ श्रद्धालुओं के जयकारों से गूंजता रहा।

Aug 11, 2025 - 09:46
Aug 11, 2025 - 22:08
 3
Kanwar Yatra: एक महीने में कांवरिया पथ से गुजरे पचास लाख से अधिक श्रद्धालु, गूंजा बोल बम

Banka News:  सावन महीने में बाबा भोलेनाथ की आस्था का सैलाब इस बार कुछ अलग ही अंदाज में देखने को मिला। पूरे महीने कांवरिया पथ श्रद्धालुओं के जयकारों से गूंजता रहा। आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक महीने में 50 लाख से अधिक कांवरिये इस पथ से होकर गुजरे और बाबा धाम में जलार्पण का पुण्य अर्जित किया। दूर-दराज़ के राज्यों से भी श्रद्धालु यहां पहुंचे और कठिन यात्रा के बावजूद उनके उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी।

कांवरिया पथ पर जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए विश्राम स्थलों, मेडिकल कैंप और पानी की व्यवस्था की गई थी। प्रशासन और स्थानीय लोगों ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि यात्रा के दौरान किसी को भी असुविधा न हो। कई सामाजिक संस्थाओं ने भी सेवाभाव से कांवरियों को भोजन, शरबत और आवश्यक सामान उपलब्ध कराया। इस दौरान माहौल पूरी तरह भक्ति और उल्लास से भरा रहा।

श्रद्धालुओं ने कहा कि कांवर यात्रा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि आस्था, धैर्य और सेवा का प्रतीक है। कई कांवरिये अपने कंधों पर जल से भरे घड़े लेकर सैकड़ों किलोमीटर पैदल चले। तेज धूप, बरसात और थकान के बावजूद उनके चेहरे पर शिवभक्ति की चमक बरकरार रही।

प्रशासन के अनुसार इस बार श्रद्धालुओं की संख्या पिछले साल की तुलना में काफी अधिक रही, जिसके चलते सुरक्षा और यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान देना पड़ा। पुलिस बल और स्वयंसेवकों ने कांवर पथ पर लगातार निगरानी रखी, ताकि भीड़ के बीच कोई अप्रिय घटना न हो।

यात्रा के दौरान कई श्रद्धालुओं ने कहा कि बाबा धाम पहुंचने और जल चढ़ाने का अनुभव उनके जीवन का सबसे पवित्र पल है। सावन का यह महीना एक बार फिर यह साबित कर गया कि शिवभक्ति की ताकत किसी भी कठिनाई को मात दे सकती है।