Bihar Politics: पटना पहुंचे अखिलेश यादव, वोटर अधिकार यात्रा में बोले, मगध से भी बीजेपी का पलायन तय

पटना पहुंचे अखिलेश यादव ने वोटर अधिकार यात्रा में कहा कि जैसे अवध से बीजेपी का पलायन हुआ, वैसे ही मगध से भी उसका जाना तय है। युवाओं और किसानों के मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरा।

Aug 29, 2025 - 21:01
 2
Bihar Politics: पटना पहुंचे अखिलेश यादव, वोटर अधिकार यात्रा में बोले,  मगध से भी बीजेपी का पलायन तय

Bihar Politics: पटना में चल रही वोटर अधिकार यात्रा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला और कहा कि जैसे अवध क्षेत्र से जनता ने बीजेपी को उखाड़ फेंका है, वैसे ही मगध से भी उसका पलायन तय है।

अखिलेश यादव ने कहा कि आज देश की राजनीति निर्णायक मोड़ पर खड़ी है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, किसानों को उनकी फसल का सही दाम नहीं मिल पा रहा और महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी केवल धर्म और जाति की राजनीति करके जनता को गुमराह करना चाहती है, लेकिन जनता अब जाग चुकी है।

उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र में जनता का सबसे बड़ा हथियार उसका वोट है और आने वाले चुनाव में जनता इस हथियार का इस्तेमाल कर बीजेपी को सबक सिखाएगी। अखिलेश यादव ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी ताकत पहचानें और ऐसे नेताओं को चुनें जो उनके भविष्य की बात करें, न कि केवल वादों और भाषणों में उलझाकर सत्ता में बने रहना चाहें।

वोटर अधिकार यात्रा में शामिल बड़ी संख्या में समर्थकों ने अखिलेश यादव का स्वागत किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी की और परिवर्तन की जरूरत पर बल दिया।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अखिलेश यादव का बिहार की राजनीति में सक्रिय भागीदारी देना यह संकेत है कि आने वाले चुनावों में विपक्षी दल साझा रणनीति बनाकर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल सकते हैं।