Banka News: फुल्लीडुमर में 102 लीटर देसी महुआ शराब जब्त, तस्कर फरार

फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के रामपुर-शंभूगंज मार्ग पर डोमो-कुमारपुर गांव के पास पुलिस ने 102 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की है।

Aug 5, 2025 - 11:47
 3
Banka News: फुल्लीडुमर में 102 लीटर देसी महुआ शराब जब्त, तस्कर फरार

Banka News: फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के रामपुर-शंभूगंज मार्ग पर डोमो-कुमारपुर गांव के पास पुलिस ने 102 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की है। यह शराब एक बाइक पर लदी हुई थी जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। वहीं, शराब तस्कर मौके से फरार हो गया।

यह कार्रवाई फुल्लीडुमर थाना की एसआई रिशु कुमारी ने गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर की। जब्त की गई शराब एक बोरे में रखी गई थी, जिसमें प्लास्टिक की कई थैलियों में महुआ शराब पैक की गई थी।

थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जब्त शराब और बाइक को थाने लाया गया है तथा अज्ञात तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब फरार तस्कर की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।

स्थानीय पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में खलबली मच गई है। ज्ञात हो कि शराबबंदी के बावजूद क्षेत्र में देसी शराब की तस्करी लगातार जारी है, जिसे रोकने के लिए पुलिस नियमित अभियान चला रही है।

फुल्लीडुमर पुलिस की यह सफलता अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एक अहम कदम माना जा रहा है। थानाध्यक्ष ने आमजन से भी आग्रह किया है कि शराब तस्करी की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि ऐसे अपराधों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।