Katihar News: कटिहार में मखाना किसानों से मिले मुकेश सहनी, तालाब में उतरे और राहुल गांधी को दिखाई मखाना प्रोसेस की विधि

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कटिहार में मखाना किसानों से मुलाकात की। तालाब में उतरकर राहुल गांधी को मखाना प्रोसेसिंग की विधि भी समझाई।

Aug 23, 2025 - 19:15
 2
Katihar News: कटिहार में मखाना किसानों से मिले मुकेश सहनी, तालाब में उतरे और राहुल गांधी को दिखाई मखाना प्रोसेस की विधि

Katihar News: बिहार के कटिहार जिले में शनिवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी खुद तालाब में उतरकर मखाना किसानों से मिले। सहनी ने किसानों की समस्याएं सुनीं और उनके कामकाज की बारीकी को नजदीक से समझा। खास बात यह रही कि इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को भी मखाना की खेती और उसकी प्रोसेसिंग की पूरी विधि समझाई।

मालूम हो कि मखाना बिहार की जीआई टैग प्राप्त फसल है और इसकी सबसे अधिक खेती मिथिलांचल और सीमांचल इलाके में होती है। सहनी ने तालाब में उतरकर किसानों के साथ मखाना की चुनाई, सुखाने और प्रोसेसिंग की प्रक्रिया को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि मखाना किसान बिहार की शान हैं और उन्हें उचित मूल्य व आधुनिक तकनीक से जोड़ना सरकार की जिम्मेदारी है।

राहुल गांधी ने भी किसानों के श्रम को नजदीक से देखा और उनकी मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि मखाना किसानों को प्रोत्साहन देना बेहद जरूरी है ताकि उनकी आय में बढ़ोतरी हो और वे वैश्विक बाजार तक अपनी पहचान बना सकें।

सहनी ने इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मखाना किसानों को सिर्फ चुनाव के वक्त याद किया जाता है, लेकिन असल में उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जाते। सहनी ने मांग की कि सरकार मखाना किसानों के लिए विशेष सब्सिडी, प्रोसेसिंग यूनिट और अंतरराष्ट्रीय मार्केटिंग की सुविधा उपलब्ध कराए।

इस मुलाकात के बाद किसानों में उत्साह देखने को मिला। उनका कहना था कि अगर राजनीतिक दल वास्तव में मखाना उद्योग को बढ़ावा देने का काम करें, तो कटिहार, दरभंगा, मधुबनी और मिथिलांचल के हजारों किसान आत्मनिर्भर बन सकते हैं।

कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय किसान और ग्रामीण मौजूद रहे। तालाब के किनारे हुए इस संवाद को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।