Nawada News: नवादा में साइबर ठगी का बड़ा मामला, रिटायर्ड कर्मचारी दंपती के खाते से 8.77 लाख की रकम उड़ाई

नवादा में साइबर अपराधियों ने रिटायर्ड कर्मचारी दंपती के खाते से 8.77 लाख रुपये उड़ा लिए। ठगों ने पेंशन की रकम तक साफ कर दी, पुलिस मामले की जांच में जुटी।

Aug 23, 2025 - 19:12
 2
Nawada News: नवादा में साइबर ठगी का बड़ा मामला, रिटायर्ड कर्मचारी दंपती के खाते से 8.77 लाख की रकम उड़ाई

बिहार के नवादा जिले में साइबर ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां साइबर अपराधियों ने एक रिटायर्ड कर्मचारी दंपती को निशाना बनाते हुए उनके बैंक खाते से 8 लाख 77 हजार रुपये उड़ा लिए। ठगों ने इतनी चालाकी से धोखाधड़ी की कि खाते में जमा पेंशन की पूरी रकम तक साफ कर दी।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित दंपती बैंक का पुराना ग्राहक है और अपनी जमा-पूंजी को पेंशन के सहारे संभालकर रखा था। लेकिन कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें ठगों ने बैंक अधिकारी बनकर खाते के वेरिफिकेशन के नाम पर जानकारी मांगी। बताया जा रहा है कि इसके बाद उनके खाते से कई किस्तों में रकम गायब हो गई।

जब पीड़ित ने अपने बैंक खाते की पासबुक अपडेट कराई तो 8.77 लाख रुपये की निकासी देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

मामला दर्ज होने के बाद साइबर सेल की टीम जांच में जुट गई है। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से यह साफ हो रहा है कि ठगों ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और ओटीपी के जरिए रकम निकाली है। हालांकि, यह भी जांच की जा रही है कि कहीं बैंक स्तर पर लापरवाही तो नहीं हुई।

पीड़ित दंपती का कहना है कि यह रकम उनकी जीवनभर की बचत और पेंशन थी, जिस पर उनका बुढ़ापे का सहारा टिका हुआ था। अब ठगी की इस घटना ने उन्हें पूरी तरह हताश कर दिया है।

इस घटना ने एक बार फिर से बिहार में बढ़ते साइबर अपराध पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल के दिनों में नवादा समेत कई जिलों में साइबर ठगी की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। पुलिस और प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक करने की अपील कर रहे हैं कि वे किसी भी अनजान कॉल या लिंक पर भरोसा न करें और बैंक की गोपनीय जानकारी साझा न करें।

फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और साइबर अपराधियों तक पहुंचने के लिए बैंक ट्रांजेक्शन और कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं।